Surya Grahan 2021 : सूर्य ग्रहण के दौरान करें इन खास मंत्रो का जाप चमकेगी किस्मत | Boldsky

2021-12-03 817

The last solar eclipse of the year is going to happen on December 4. This solar eclipse is going to be visible in many countries of the world. Especially in many countries of Africa and South America. The solar eclipse will start at 10:59 pm and will end at 3:7 pm. There is going to be a total solar eclipse in the afternoon. In Sanatan Dharma no auspicious work is done during the eclipse. At this time the evil shadow of Rahu and Ketu resides on the earth. According to astrologers, the work done due to the bad vision of Rahu-Ketu also gets spoiled. Therefore, at the time of eclipse, one should meditate on God and do Sumran. At the same time, there is a law of chanting mantras during the eclipse. With this all the wishes of the seeker are fulfilled. Come, let us know about the mantras-

4 दिसंबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है। यह सूर्य ग्रहण विश्व के कई देशों में नजर आने वाला है। खासकर अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के कई देशों में दिखाई देगा। सूर्य ग्रहण 10 बजकर 59 मिनट से शुरु होकर दोपहर के 3 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगा। दोपहर काल में पूर्ण सूर्य ग्रहण रहने वाला है। सनातन धर्म में ग्रहण के दौरान कोई मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। इस समय राहु और केतु की बुरी छाया पृथ्वी पर रहती है। ज्योतिषों की मानें तो राहु-केतु की बुरी दृष्टि के चलते बने काम भी बिगड़ जाते हैं। अत: ग्रहण के समय ईश्वर का ध्यान और सुमरन करना चाहिए। वहीं, ग्रहण के दौरान मंत्र जाप का विधान है। इससे साधक की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। आइए, मंत्रों के बारे में जानते हैं-

#SuryaGrahan2021 #SuryaGrahanMantra

Videos similaires